OBAFGKM
PC - Wallpaper Flare (Website) |
दूर क्षितिज पर बादलों के एक समूह ने मौना केआ पहाड़ी के निचले हिस्से को लगभग ढक ही दिया था जैसे वे ऊपर आसमान में टिमटिमाते उन तारों को देखने का सन्देश दे रहे हों। जहाँ बादल नहीं थे वहाँ नीला समुद्र दिख रहा था जो उस दृश्य को और भी खूबसूरत बना रहा था। पर उससे भी खूबसूरत दृश्य उसके ठीक सामने था। एक ऐसा दृश्य जो इन सब दृश्यों से ज्यादा खूबसूरत था। आज निहारिका उसे एकटक देखे जा रही थी। ठीक वैसे ही जैसे वो उसे देखा करता था। दोनों की आंखें एक दूसरे से खामोशी से बातें कर रही थी। दोनों एक दूसरे के पास, और पास आ चुके थे और तभी यायावर ने अपने होंठों पे उसके होंठों को महसूस किया। उसकी आंखें बंद हो चुकी थी। वो सारे खूबसूरत दृश्य जो उसके सामने दिख रहे थे अब गायब हो चुके थे। उसका मन किसी शून्यता की ओर बढ़ रहा था। उसने अपने मन को इतना शांत कभी नही पाया था। वह एक-एक क्षण को घण्टों की तरह महसूस कर पा रहा था। वह इस पल से कभी-भी बाहर नहीं आना चाहता था। पर क्या यह सम्भव था? बिल्कुल नहीं। यायावर ने आंखें खोली। निहारिका ने मुस्कुराते हुए उसके उंगलियों को छुआ। यायावर ने अपने दाहिने हाथ से निहारिका के बाएं हाथ को पकड़ लिया। उसके बाद दोनों वहीं द जेम्स क्लार्क मैक्सवेल टेलेस्कोप के छत पर घण्टों बैठे रहे और बातें करते रहे। जैसे ही बातें खत्म होने को आती वो कभी मौना लोआ की चोटी पर दिख रहे तारों के बारे में बात करना शुरू कर देते तो कभी कुछ ही दूर स्थित सुबरु, केक, एस एम ए, युकर्त या जैमिनी टेलिस्कोप के बारे में बात करना शुरू कर देते। यायावर कभी उसकी बातें सुनता तो कभी मैडम त्युसाद में रखे किसी वैक्स स्टेचू की तरह निहारिका को देखने लगता। एक बार तो निहारिका की बातें सुनते-सुनते वो खो ही गया। उसके दिमाग में वो झलकियाँ दिखने लगीं जब वो निहारिका से पहली बार मिला था। निहारिका अपनी दोस्त से तारों के प्रकार को उनके तापमान के घटते क्रम में याद रखने के लिए बने हुए स्मृतिजनक सूत्र (Mnemonic) के बारे में पूछ रही थी। यायावर से रहा नहीं गया और उसके जुबान से ये लगभग फिसलते हुए निकला, "ओ! बी अ फाइन गर्ल, किश मीं!" Oh! Be A Fine Girl, Kiss Me! जोकि OBAFGKM को याद करने के लिए बनाया गया एक निमोनिक था। O, B, A, F, G, K और M ये सभी तारों के प्रकार हैं जिनमें O में वे तारे आते हैं जिनका तापमान सबसे अधिक होता है और M में वे तारे आते हैं जिनका तापमान सबसे कम होता है। हमारा सूर्य एक G प्रकार का तारा है जो कि न ही अत्यधिक गर्म है और न ही अत्यधिक ठंडा। यायावर ने निहारिका की दोस्त को जैसे ही अपनी हंसी छुपाते हुए देखा, उसे समझ आ गया था कि उसने क्या कहा है। उसने झेंपते हुए अपनी बात को संभाला और कहा, "इट इज़ द सेम निमोनिक राइट?" और निहारिका ने कहा, "राइट!" अचानक यायावर अपने यादों से बाहर आया और उसे वो शब्द फिरसे सुनाई दिया, "राइट?" उसने भी मुस्कुराते हुए कहा, "राइट!"
Good creative setup and i liked the bit where she totally misunderstood everything yet he said "right". Keep the good work suresh, way to go
ReplyDeleteI liked that too, thanks!
DeleteThe ending was indeed cute :) Nice 👌
ReplyDeleteGlad you find it cute :-)
DeleteIt's Masterpiece. Keep it up yaayaawar.
ReplyDeleteThank you so much!
DeleteRight!!!
ReplyDeleteRight! :-)
DeleteI thought OH MY GOOOD TURU LUV when she said " राइट! ".
ReplyDelete😂😂
DeleteHaha! Thanks :-)
DeleteNice way to bring attention on knowledgeable things
ReplyDeleteGlad you identified!
DeleteNiharika💏 yayawar "Right" Kab milwa rahe hai!
ReplyDeleteInteresting question! :|)
DeleteGood suresh I didnt expected that 😂😂 ...FunFact - in hindi NIHARIKA means GALAXY or A group of stars🌸
ReplyDeleteThank you! :-) Expect the unexpected!
DeleteI liked the way the things are described , beautiful one. Right!!!
ReplyDeleteRight!
Delete