OBAFGKM

PC - Wallpaper Flare (Website)


दूर क्षितिज पर बादलों के एक समूह ने मौना केआ पहाड़ी के निचले हिस्से को लगभग ढक ही दिया था जैसे वे ऊपर आसमान में टिमटिमाते उन तारों को देखने का सन्देश दे रहे हों। जहाँ बादल नहीं थे वहाँ नीला समुद्र दिख रहा था जो उस दृश्य को और भी खूबसूरत बना रहा था। पर उससे भी खूबसूरत दृश्य उसके ठीक सामने था। एक ऐसा दृश्य जो इन सब दृश्यों से ज्यादा खूबसूरत था। आज निहारिका उसे एकटक देखे जा रही थी। ठीक वैसे ही जैसे वो उसे देखा करता था। दोनों की आंखें एक दूसरे से खामोशी से बातें कर रही थी। दोनों एक दूसरे के पास, और पास आ चुके थे और तभी यायावर ने अपने होंठों पे उसके होंठों को महसूस किया। उसकी आंखें बंद हो चुकी थी। वो सारे खूबसूरत दृश्य जो उसके सामने दिख रहे थे अब गायब हो चुके थे। उसका मन किसी शून्यता की ओर बढ़ रहा था। उसने अपने मन को इतना शांत कभी नही पाया था। वह एक-एक क्षण को घण्टों की तरह महसूस कर पा रहा था। वह इस पल से कभी-भी बाहर नहीं आना चाहता था। पर क्या यह सम्भव था? बिल्कुल नहीं। यायावर ने आंखें खोली। निहारिका ने मुस्कुराते हुए उसके उंगलियों को छुआ। यायावर ने अपने दाहिने हाथ से निहारिका के बाएं हाथ को पकड़ लिया। उसके बाद दोनों वहीं द जेम्स क्लार्क मैक्सवेल टेलेस्कोप के छत पर घण्टों बैठे रहे और बातें करते रहे। जैसे ही बातें खत्म होने को आती वो कभी मौना लोआ की चोटी पर दिख रहे तारों के बारे में बात करना शुरू कर देते तो कभी कुछ ही दूर स्थित सुबरु, केक, एस एम ए, युकर्त या जैमिनी टेलिस्कोप के बारे में बात करना शुरू कर देते। यायावर कभी उसकी बातें सुनता तो कभी मैडम त्युसाद में रखे किसी वैक्स स्टेचू की तरह निहारिका को देखने लगता। एक बार तो निहारिका की बातें सुनते-सुनते वो खो ही गया। उसके दिमाग में वो झलकियाँ दिखने लगीं जब वो निहारिका से पहली बार मिला था। निहारिका अपनी दोस्त से तारों के प्रकार को उनके तापमान के घटते क्रम में याद रखने के लिए बने हुए स्मृतिजनक सूत्र (Mnemonic) के बारे में पूछ रही थी। यायावर से रहा नहीं गया और उसके जुबान से ये लगभग फिसलते हुए निकला, "ओ! बी अ फाइन गर्ल, किश मीं!" Oh! Be A Fine Girl, Kiss Me! जोकि OBAFGKM को याद करने के लिए बनाया गया एक निमोनिक था। O, B, A, F, G, K और M ये सभी तारों के प्रकार हैं जिनमें O में वे तारे आते हैं जिनका तापमान सबसे अधिक होता है और M में वे तारे आते हैं जिनका तापमान सबसे कम होता है। हमारा सूर्य एक G प्रकार का तारा है जो कि न ही अत्यधिक गर्म है और न ही अत्यधिक ठंडा। यायावर ने निहारिका की दोस्त को जैसे ही अपनी हंसी छुपाते हुए देखा, उसे समझ आ गया था कि उसने क्या कहा है। उसने झेंपते हुए अपनी बात को संभाला और कहा, "इट इज़ द सेम निमोनिक राइट?" और निहारिका ने कहा, "राइट!" अचानक यायावर अपने यादों से बाहर आया और उसे वो शब्द फिरसे सुनाई दिया, "राइट?" उसने भी मुस्कुराते हुए कहा, "राइट!"


The James Clerk Maxwell Telescope. PC - RAL Space (Website)

The Hertzsprung–Russell diagram (also known as H–R diagram, HR diagram, or HRD) showing the relationship between the stars' absolute magnitudes and their stellar classifications or surface temperatures. Stars falling in the O type are the hottest while stars falling in the M type are coolest. The new spectral types L and T were created to classify infrared spectra of cool stars. This includes both red dwarfs and brown dwarfs that are very faint in the visible spectrum.
PC - AstroBackyard (Website)


Comments

  1. Good creative setup and i liked the bit where she totally misunderstood everything yet he said "right". Keep the good work suresh, way to go

    ReplyDelete
  2. The ending was indeed cute :) Nice 👌

    ReplyDelete
  3. It's Masterpiece. Keep it up yaayaawar.

    ReplyDelete
  4. I thought OH MY GOOOD TURU LUV when she said " राइट! ".

    ReplyDelete
  5. Nice way to bring attention on knowledgeable things

    ReplyDelete
  6. Niharika💏 yayawar "Right" Kab milwa rahe hai!

    ReplyDelete
  7. Good suresh I didnt expected that 😂😂 ...FunFact - in hindi NIHARIKA means GALAXY or A group of stars🌸

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you! :-) Expect the unexpected!

      Delete
  8. I liked the way the things are described , beautiful one. Right!!!

    ReplyDelete

Post a Comment

It would be great if you will share your honest feedback.

Popular posts from this blog

CBS Raipur Question Papers

कलियुग जब खड़ा हो गया परब्रह्म के सामने - आशुतोष राणा

एक सोच - अर्चना की कलम से